कोरबा। जिले में अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या का मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका था, लेकिन अब पुलिस इस दुस्साहसिक और संवेदनशील मामले का खुलासा करने के करीब पहुंच चुकी है। चिमनी भट्ठा निवासी एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि खपरा भट्ठा निवासी एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।
कार ड्राइवर का गायब होना बना अहम सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोपाल राय सोनी के कार ड्राइवर का शुक्रवार से अचानक गायब हो जाना भी इस हत्या से जुड़ा एक अहम सुराग बन चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और ड्राइवर के गायब होने को हत्या से जुड़े एक अहम पहलू के रूप में देखा जा रहा है।
सुपारी किलिंग का संदेह
पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने यह भी संकेत दिया है कि यह हत्या एक सुपारी किलिंग हो सकती है। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस अब इस हत्या के पीछे के कठिन तारों को जोड़ने की कोशिश कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।
शनिवार को मिली लावारिस कार
पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्यारे घटना के बाद गोपाल राय सोनी की क्रेटा कार से फरार हो गए थे। यह कार मंगलवार को रिसदा इलाके में एक घर के पास लावारिस अवस्था में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस्तीवालों से पूछताछ शुरू कर दी है और जांच के नए आयाम खुल रहे हैं।