मनोरंजन

Sky Force Worldwide Collection: छा गया गुरु! ‘स्काई फोर्स’ ने आसमान में मचाया तांडव, वर्ल्डवाइड किया इतना कारोबार

अक्षय कुमार ने 2025 की शुरुआत धमाकेदार हुई है। कई बॉलीवुड फिल्में जनवरी महीने में रिलीज हुईं, लेकिन किसी का भी बॉक्स ऑफिस पर सिक्का नहीं चला, लेकिन स्काई फोर्स ने आते ही अपना मुकाम हासिल कर लिया है। सालों से एक हिट को तरस रहे अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स यू टर्न बनकर आया है। भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। देशभक्ति से भरी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं।

स्काई फोर्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

स्काई फोर्स इस साल की अभी तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो गई है। मूवी सिर्फ भारत में ही जमकर नोट नहीं छाप रही है, बल्कि दुनियाभर में जमकर कारोबार कर रही है। मेकर्स ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डाटा शेयर किया है। स्काई फोर्स ने अभी तक वर्ल्डवाइड में 92.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हो गया है।

बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो आपके लिए CRPF के स्कूल में निकली है भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

मेकर्स द्वारा जारी कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों का है। उम्मीद है कि सोमवार को फिल्म का कारोबार 100 करोड़ क्लब को छू सकता है क्योंकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था।, स्काई फोर्स ने 6.25 करोड़ रुपये सोमवार को कमाए हैं। अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

  • पहला दिन- 15.30 करोड़
  • दूसरा दिन- 26.30 करोड़
  • तीसरा दिन- 31.60 करोड़
  • चौथा दिन- 6.25 करोड़

स्काई फोर्स की कहानी

स्काई फोर्स सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान एयर युद्ध के बारे में बताया गया है। इसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले की कहानी बयां की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई थी। स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। वीर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहना मिल रही है।

Related Articles

Back to top button