Fateh Trailer 2: एनिमल की छुट्टी कर देगी Sonu Sood की फतेह! मार-काट से भरपूर झन्नाटेदार ट्रेलर आउट
विलेन के किरदारों को निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता Sonu Sood को असल जिंदगी में लोगों का मसीहा माना जाता है। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से उनका एक ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फतेह का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें फिल्म की कास्ट दमदार अंदाज में दिख रही है, लेकिन एक्टर के जबरदस्त एक्शन अवतार ने सभी को हैरान कर दिया है।रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
Paatal Lok 2 Trailer: लौट आया ‘पाताल लोक’ परमानेंट निवासी, सस्पेंस से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
उसमें मार-काट और एक्शन का बेजोड़ मिश्रण देखा गया। अब सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह एक्शन के मामले में कई दिग्गज कलाकारों को पछाड़ सकते हैं। फतेह फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में एक्टर को केवल मार-काट करते हुए देखा गया है।
फिल्म को पॉपुलर बनाने में पंचलाइन और डायलॉग का अहम रोल होता है। फतेह के ट्रेलर की शुरुआत में ही सोनू सूद शीशे में देखकर कहते हैं कि मैं वैसे शांत स्वभाव का इंसान था, लेकिन मैंने बीते पांच मिनट में तुम्हें दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस की आवाज सुनाई देती हैं और वह कहती हैं कि बचपन में मैंने एक प्रिंसेस की कहानी सुनी थी। जब भी वह मुश्किल में होती तो उसे बचाने के लिए सेवियर आ जाता था। इसके बाद सोनू सूद का जो जोरदार एक्शन दिखाया गया है, उसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।