मनोरंजन

Pushpa 2 Worldwide Collection: ऐ पुष्पाराज थाम रे! दुनियाभर में कमाई का तूफान, न्यू ईयर पर लौटी पुरानी फॉर्म

Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर रोकना अब मुश्किल हो चुका है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म आने वाली मूवीज के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा खतरा बन चुकी है। ऐसा लगा था कि बीतते वक्त के साथ मूवी का क्रेज कम होता जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 28 दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म की कमाई में 1 जनवरी 2025 को काफी उछाल देखने को मिला।

मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न:34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा

इंडिया में धांसू बिजनेस करने वाली पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कहर ढहा रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म सिंगल डिजिट में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से मूवी ने नए साल पर डबल डिजिट में कलेक्शन किया। बुधवार को फिल्म की वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर कितनी कमाई हुई और दुनियाभर में ये फिल्म 1800 करोड़ कमाने से अभी कितनी पीछे है, चलिए देखते हैं आंकड़े:

अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग विदेशो में भी खूब फैली है, ऐसे में उनकी कोई भी फिल्म आती है तो वह बॉक्स ऑफिस से कभी खाली हाथ नहीं लौटती। पुष्पा 2 के लिए तो फैंस का प्यार कम ही नहीं हो रहा है, यही वजह है कि नॉर्थ अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसी कंट्रीज में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार है।

अब मूवी के 28वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने फिल्म के 28वें दिन यानी कि बुधवार फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर कितना कलेक्शन किया है, इसकी जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को तकरीबन 8 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली मूवी पुष्पा 2 ने 1 जनवरी 2025 को सिंगल डे पर दुनियाभर में 15.21 करोड़ का बिजनेस किया है।

पुष्पा 2 के एक्स पेज पर 30 दिसंबर को फिल्म का वर्ल्डवाइड आंकड़ा शेयर किया गया, जोकि 1760 करोड़ तक था। 31 दिसंबर और 1 जनवरी का कलेक्शन मिलाकर 28 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई 1785 करोड़ हो चुकी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन फिल्म को 1800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 15 करोड़ की कमाई और करनी है। बाहुबली 2 के बाद अब पुष्पा 2 के निशाने पर अगली फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ है।

Related Articles

Back to top button