स्पोर्ट्स

Gautam Gambhir का फूटा गुस्सा, Team India के ड्रेसिंग रूम विवाद की रिपोर्ट को बताया झूठा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला जाना है। सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर चुप्पी तोड़ी। कोच ने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने वाली रिपोर्ट सच्ची नहीं हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें प्लेयर और कोच के बीच वहीं तक सीमित रहनी चाहिए।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट से पहले ये खबर आई थी कि मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद कोच गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खूब फटकार लगाई, लेकिन इन ड्रेसिंग रूम की लीक बातों को गंभीर ने गलत ठहराया। गौतम गंभीर ने कहा कि सभी प्लेयर्स जानते हैं कि किन क्षेत्रों में काम करना है।

हमने उनसे केवल एक ही बातचीत कि है कि ये टेस्ट मैच कैसे जीता जाए। गंभीर ने ये भी कहा कि कोच और खिलाड़ी की बातें ड्रेसिंग रूम तक ही रहनी चाहिए। जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूप में बनाए रखता है।

Related Articles

Back to top button