PM Modi Kuwait : दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे। यह 43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत यात्रा होगी। पीएम कुवैत के आमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। अभी तीन महीने पहले ही न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की थी, जबकि उसके पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच भी द्विपक्षीय बैठक हुई थी।
उसके बाद कुवैत के विदेश मंत्री अबदुल्लाह अली अल-याहया ने दिसंबर के पहले हफ्ते में ही नई दिल्ली की यात्रा की थी। इस दौरे से यह संदेश देने की कोशिश है कि भारत ऊर्जा संसाधनों का अकूत भंडार रखने वाले इस देश के साथ अपने संबंधों को लेकर कितना गंभीर है।
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ऊर्जा संबंधों के साथ ही दूसरे रणनीतिक क्षेत्रों में कुछ अहम समझौते होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि, ‘पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कुवैत के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इसके अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक मित्रवत संबंध रहे हैं। कुवैत में भारतीयों का बहुत बड़ा समुदाय रहता है। कुवैत को बनाने में इनका अहम योगदान है।’
बता दें कि वर्ष 1961 तक कुवैत में भारतीय रुपये का ही प्रचलन था। वर्ष 1990 में जब इराक ने कुवैत पर हमला किया, तो भारत ने इसका खुल कर विरोध नहीं किया था। इससे दोनों देशों के बीच एक तनाव आ गया। यही वजह है कि चार दशकों से भी ज्यादा समय में किसी भारतीय पीएम ने वहां की यात्रा नहीं की। वर्ष 2009 में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कुवैत गये थे, जबकि वर्ष 2013 में कुवैत के प्रधानमंत्री भारत आए थे।
भारत ने हाल के वर्षों में समूचे पश्चिमी एशियाई देशों के साथ अपने रिश्तों को नये सिरे से मजबूत करने की शुरुआत की है। इसमें पीएम मोदी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। वह सात बार यूएई, दो-दो बार सऊदी अरब व कतर की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा वह बहरीन व ओमान भी जा चुके हैं।
कुवैत की यात्रा से खाड़ी के सारे अरब देशों में जाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मोदी की कुवैत यात्रा के दौरान पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा होगी। हाल ही में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, प्रोद्यौगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए एक संयुक्त कार्य दल का गठन हुआ है। इसकी समीक्षा भी पीएम मोदी की यात्रा के दौरान की जाएगी।