छत्तीसगढ़

अरे वाह! छोटी सी उम्र में दिमाग चलता है कंप्यूटर की तरह

गरियाबंद: अरे वाह! के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं.फेंगल का असर खत्म…छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन बढ़ेगी ठंड
खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जा रहे हैं, फिर भी उनके जवाब वो बड़ी बेबाकी से दे रही है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है.पुलिस ने राहुल-प्रियंका को संभल जाने से रोका:गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की; कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे, 5 किमी लंबा जाम लगा

ट्विंकल के माता-पिता, हुलसी बाई और आनंद निषाद, एक साधारण परिवार से हैं. इसके बावजूद उनकी बिटिया की प्रतिभा असाधारण है. आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं. इन सबके बीच ट्विंकल को सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button