छत्तीसगढ़

कोरबा में दबंगों का कहर: बीजेपी विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ सरेआम मारपीट, मामला थाने तक पहुंचा

कोरबा, छत्तीसगढ़: प्रदेश में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरकारी प्रतिनिधियों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला कोरबा जिले के दादर गांव का है, जहां बीजेपी विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ दबंगों ने सरेआम मारपीट की। यह घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई, जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

‘जो हमने गंवाया वो जल्द हासिल कर लेंगे’ PoK का नाम लिए बिना बोले अमित शाह

जमीन विवाद में हुआ हंगामा

घटना की जानकारी के अनुसार, दादर गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों और विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के बीच तीखी बहस शुरू हो गई थी। विवाद के दौरान एक दबंग ने खुलेआम राजेंद्र पटेल को तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद एक महिला ने लकड़ी से उनकी पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंगों द्वारा गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र को थप्पड़ मारा जा रहा है और महिला द्वारा मारपीट की जा रही है।

पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

मारपीट के बाद, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल ने घटना की शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर मंत्री लखनलाल देवांगन से भी शिकायत की है और कार्रवाई की अपील की है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button