छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना: विधायक प्रतिनिधि के रिश्तेदारों से रिकवरी, सनी लियोनी जैसे 15 हजार फॉर्म रिजेक्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना विवादों से घिर गई है। योजना में अपात्र लोगों द्वारा लाभ लेने के मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के दौरान 15,000 से ज्यादा आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें से कुछ आवेदनों में सनी लियोनी जैसे नाम तक दर्ज पाए गए हैं, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया है।

एयरफोर्स में फाइटर जेट्स और पायलटों की कमी:114 फाइटर जेट की डील पेंडिंग, तेजस की डिलीवरी 2028 तक

अजीबोगरीब आवेदन: विधायक प्रतिनिधि के रिश्तेदार और पुरुष भी शामिल

महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि कई आवेदनों में अविवाहित युवतियों, परित्यक्ता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाली महिलाओं और यहां तक कि पुरुषों ने भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। एक मामले में विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदार का नाम भी सामने आया, जो पात्रता पूरी नहीं करते थे।

21 हजार मृत लाभार्थियों के खाते ब्लॉक

सर्वेक्षण में सामने आया कि योजना का लाभ लेने वाले 21,000 से अधिक लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों के खातों को ब्लॉक कर दिया गया है, और अपात्र लाभार्थियों से राशि की वसूली शुरू कर दी गई है।

दिल्ली वालों पर दिखा बेबी जॉन का क्रेज, पहले दिन एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल

कैसे हो रहे हैं आवेदन निरस्त?

नोडल अधिकारियों ने बताया कि जिन महिलाओं ने गलत प्रमाण पत्र जमा किए, उनका फॉर्म निरस्त कर दिया गया। साथ ही, इनकम टैक्स देने वाले, सरकारी नौकरी वालों के परिजन और गलत जानकारी देने वाले आवेदकों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।

आंकड़े: 70 लाख आवेदन, सिर्फ 15 हजार रिजेक्ट

योजना के तहत प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 70 लाख 14 हजार 581 को मंजूरी मिली है। यानी, केवल 15,000 से ज्यादा आवेदन खारिज हुए हैं।

लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले कई कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

महतारी वंदन योजना में अपात्र लाभार्थियों और मृतकों के नाम पर पैसा स्वीकृत होने ने शासन और प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इन खामियों को कैसे सुधारती है और जनता का विश्वास वापस कैसे जीतती है।

Related Articles

Back to top button