मनोरंजन

दिल्ली वालों पर दिखा बेबी जॉन का क्रेज, पहले दिन एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ सिनेमाघरों तूफान मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई हिट फिल्मों के कलेक्शन को धूल चटा दी है। अब क्रिसमस के मौके पर फिल्म को टक्कर देने बेबी जॉन थिएटर में उतरने वाली है जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन इसने कई शहरों में काफी अच्छा बिजनेस किया है और आगे भी कमाई के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल सकता है।

एयरफोर्स में फाइटर जेट्स और पायलटों की कमी:114 फाइटर जेट की डील पेंडिंग, तेजस की डिलीवरी 2028 तक

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने एडवांस बुकिंग में उम्मीद के हिसाब से कमाई की स्पीड पकड़ ली है। हालांकि पुष्पा 2 भी अपनी बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।  रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने हिंदी 2डी में पहले दिन 16,365 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से बेबी जॉन का कुल कलेक्शन 50 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। मेकर्स आगे उम्मीद कर रहे हैं कि इन नंबर में जल्दी ही उछाल देखने को मिलेगा।

अब बात करें बेबी जॉन की तो इसके लिए पुष्पा 2 के करीब पहुंचना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन ऑडियंस की पसंद कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ये 51.55 लाख रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है जो अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग के मुकाबले काफी कम है।

Related Articles

Back to top button