छत्तीसगढ़

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव: प्रत्याशियों की घोषणा में खींचतान, भाजपा और कांग्रेस में मची हलचल

कोरबा। कोरबा में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में तेजी आ गई है। राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सक्रिय हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की कोर कमेटी की बैठकों में वार्ड प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस के पर्यवेक्षक और पीसीसी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा ने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिफाफे में बंद कर राजधानी भेज दिया है। नगर पालिक निगम के 67 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची प्रदेश कार्यालय से जारी की जाएगी, जिससे पार्टी के नेताओं में उत्साह और चर्चाएं तेज हो गई हैं।

महापौर पद पर भाजपा और कांग्रेस में कौन होगी दावेदार?

भा.ज.पा. की ओर से कोरबा नगर निगम के लिए आरक्षित सामान्य महिला महापौर पद के लिए 14 प्रमुख दावेदारों के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें श्रीमती संजू देवी राजपूत, आरती विकास अग्रवाल, वैशाली रत्नपारखी, ज्योति वर्मा, रितु चौरसिया, प्रीति स्वर्णकार, रानी हरकेश यादव, उमा भारती सराफ और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से श्रीमती उषा तिवारी, रेखा त्रिपाठी, सपना चौहान, रुबी तिवारी और अमृता निषाद ने भी महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। अब प्रदेश कार्यालय से एक नाम पर मुहर लगने का इंतजार है।

पार्षद पद के लिए भाजपा ने घोषित किए कई नाम

भा.ज.पा. ने कई वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है। पार्टी के पूर्व सभापति अशोक चावलानी ने आरपी नगर वार्ड से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है, वहीं बालको के पूर्व पार्षद हितानंद अग्रवाल ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करते हुए कोरबा के शिवाजी नगर वार्ड से चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। इसी तरह रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल और रानी हरकेश यादव महापौर पद की दावेदारी से चूकने पर पार्षद पद के लिए अपना नामांकन भरने की योजना बना रही हैं।

भा.ज.पा. संगठन के सूत्रों के अनुसार, चंद्रलोक सिंह गुड्डू और नरेंद्र देवांगन जैसे नेताओं के नाम भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तय कर लिए गए हैं। इसके साथ ही वार्ड 1 से युगल कैवर्त, वार्ड 2 से ईश्वर पटेल, वार्ड 3 से स्मृति सत्यवान राठौर, वार्ड 4 से दिनेश झा, और अन्य वार्डों से भी कई दावेदारों को हरी झंडी दे दी गई है।

नामांकन की प्रक्रिया में तेजी

नामांकन की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। महापौर पद के लिए दो दावेदारों ने फार्म जमा किया है, जबकि पार्षद पद के लिए 44 दावेदारों ने अपने नामांकन पर्चे भरे हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद दीपका, बांकीमोंगरा, कटघोरा, और छुरीकला के विभिन्न पदों के लिए भी नामांकन जमा हुए हैं।

दीपका नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 नामांकन और पार्षद पद के लिए 13, वहीं बांकीमोंगरा में अध्यक्ष पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 22 नामांकन प्राप्त हुए हैं। कटघोरा में अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद के लिए 10 नामांकन भरे गए हैं। इस प्रकार, चुनावी समर में उतरने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है और राजनीतिक दलों के बीच सख्त प्रतिस्पर्धा की संभावना है।

Related Articles

Back to top button