CRIMEछत्तीसगढ़

कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या: आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने घटनास्थल का किया मुआयना, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी

कोरबा, 6 जनवरी। बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार सुबह कोरबा पहुंचे और लालूराम कालोनी, टीपी नगर में सराफा व्यवसायी स्व. गोपाल राय सोनी के घर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। रविवार रात दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

आरक्षक भर्ती परीक्षा में OBC-जनरल कैडिडेट से भेदभाव

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्व. गोपाल के पुत्र से घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से घटना पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने भी कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात ने कोरबा में दहशत का माहौल बना दिया है।

Related Articles

Back to top button