छत्तीसगढ़

कोरबा: किसानों ने सड़क पर उतरकर जताई नाराजगी, जिला सहकारी बैंक में राशि न मिलने से गुस्साए

कोरबा, 08 जनवरी 2025: जिले के किसानों ने आज दोपहर अचानक सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की। लगभग 4 बजे किसान इतवारी बाजार मार्ग पर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर एकत्र होना शुरू हो गए और चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल और बैंक के शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की।

किसानों का कहना है कि धान की बिक्री के एवज में उन्हें पूरी राशि या पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है। उन्हें मात्र ₹25,000 ही दिए जा रहे हैं, जबकि कई किसानों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक राशि चाहिए। ग्राम लबेद के किसान उमेंद्र सिंह ने बताया कि उसे ट्रैक्टर की किश्त राशि ₹95,000 आज बैंक में जमा करनी है, लेकिन उसे यहां से मात्र ₹25,000 ही मिल रहे हैं। उमेंद्र सिंह ने सवाल उठाया कि अब वह किस्त कैसे जमा कर पाएंगे। अन्य किसानों की भी इसी तरह की समस्याएं हैं, जिन्हें धान बेचने के एवज में पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है।

यह पहली बार नहीं है जब किसानों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष भी बैंक प्रबंधन पर आरोप लगे थे कि जिन किसानों ने चढ़ावा दिया, उन्हें ज्यादा राशि दी जाती है, जबकि बाकी किसानों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और पूरी राशि नहीं मिल पाती। इससे किसानों को अपनी मेहनत का सही मूल्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

किसान नेताओं ने बताया कि वे दूर-दराज इलाकों से आकर जिले के मुख्यालय में अपनी राशि प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन बैंक में पर्याप्त राशि न मिलने के कारण उनकी कठिनाई बढ़ जाती है। इसके अलावा, आने-जाने का किराया और समय भी बर्बाद होता है, जिससे किसान और भी परेशान हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button