छत्तीसगढ़
कुदमुरा रेंज के जंगल में हाथी की मौत, हाई टेंशन वायर की चपेट में आकर हुई घटना
कोरबा। कुदमुरा रेंज के गीतकुंवारी जंगल में एक हाथी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथी की मौत 11 केवी हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि कुदमुरा रेंज के लबेद क्षेत्र में हाथियों का एक दल विचरण कर रहा था, जिसमें से एक हाथी का सूंड़ हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई। तार की ऊंचाई कम होने के कारण यह हादसा हुआ।