स्पोर्ट्स

IND vs ENG: भारतीय स्‍क्वॉड में हुए बड़े बदलाव, 2 प्‍लेयर्स की हुई छुट्टी, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बीसीसीआई ने दूसरे टी20 से पहले भारतीय स्‍क्वॉड पर अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने एक्‍स पर इसकी जानकारी दी।

नीतीश को अभ्‍यास के दौरान लगी चोट

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन चोट लग गई थी। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी आगे के मैनेजमेंट के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र जाएंगे।

CG BREAKING : 24 फरवरी से बजट सत्र…21 मार्च तक होंगी 17 बैठकें

रिंकू सिंह भी हुए चोटिल

22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। उनकी प्रगति अच्छी हो रही है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की अपडेट टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), अक्षर पटेल (उपकप्‍तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।

कोलकाता में खेला गया था पहला टी20 मुकाबला

भारतीय टीम और इंग्‍लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्‍लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। पहले मैच में नीतीश रेड्डी को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था। दूसरी ओर रिंकू सिंह की भी बल्‍लेबाजी नहीं आई थी। सीरीज का दूसरा टी20 आज एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button