स्पोर्ट्स
Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया में झंडे गाड़ने का मिला इनाम, BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा तोहफा

Jasprit Bumrah हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहतरनी रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। बुमराह को अब इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। बीसीसीआई नहीं आईसीसी ने बुमराह को सम्मानित किया है। पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पछाड़ते हुए बुमराह को दिसंबर का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।