छत्तीसगढ़
CG NEWS :आबकारी टीम ने युवक को दबोचा ,स्प्राइट की बोतल में बेच रहा था शराब
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले के आबकारी वृत्त सरसीवा ने गुरुवार को ग्राम भिनोदी के खगेश यादव से अवैध शराब जप्त किया है।ग्राम भिनोदी में कार्यवाही के पहले, दुकान स्वामी खगेश यादव एवं अन्य गवाहो के समक्ष समस्त आबकारी टीम ने तथा टीम के द्वारा प्रयुक्त वाहन की तलाशी दी गई।
तलाशी में किसी भी प्रकार का मादक सामग्री नही पाये जाने पर दुकान स्वामी के अनुमति से मकान सह दुकान में प्रवेश कर विधिवत रुप से मकान दुकान एवं बाड़ी की तलाशी ली गई।