छत्तीसगढ़
देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक के दौरान डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत
कोरबा: जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट देवपहरी जलप्रपात में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ, जहां 15 वर्षीय बालक शुभम कश्यप की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी शुभम कश्यप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने देवपहरी जलप्रपात पहुंचा था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।