छत्तीसगढ़
युवक को मारा चाकू, पेट में फंसा:दर्द से तड़पता रहा घायल
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चाकूबाजी की घटना हुई है। एक युवक ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए, तो दूसरे युवक ने उसके पेट पर चाकू मार दिया। जिससे चाकू पेट में फंस गया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, निगम काॅलोनी बजरंग पारा निवासी सोनू चौहान (20) को मोहल्ले के रूबी सारथी 200 रुपए देकर दुकान से खाने का सामान मांगी थी। जिसे लेने के लिए जब सोनू गया, तो मिट्ठूमुड़ा चौहान मोहल्ला निवासी लोकेश चौहान पहुंच गया।
उसने शराब के लिए 200 रुपए मांगने लगा। तब सोनू ने उसे रुपए देने से इनकार कर दिया। ऐसे में लोकेश उससे विवाद करने लगा और रुपए नहीं देने पर चाकू मारने की बात कहने लगा। सोनू ने रुपए नहीं दिए तो लोकेश गाली-गलौज करते हुए उसके पेट में चाकू घुसा दिया। फिर भाग गया।