देशराजनीति

महाकुंभ में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक ,जानें पूरा मामला

प्रयागराज।’ महाकुंभ का आज छठा दिन है। इस दिन तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी ने इसके लिए तैयारियां करने के लिए कहा है। 2019 के कुंभ में भी कैबिनेट बैठक हुई थी। एक नागा संन्यासी ने चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई कर दी। प्रयागराज शहर से संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 2 घंटे से जाम लगा है। लोगों से अपील की जा रही है कि संगम न जाएं।

India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषणा, हर्षित राणा को मिली जगह, देखें स्क्वाड और शेड्यूल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर में संगम में डुबकी लगाई। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे। कई को चोरी के शक में पकड़ा।

Related Articles

Back to top button