स्पोर्ट्स

Women’s U19 T20 World Cup: भारतीय बेटियों के सामने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती, इस बात का रखना होगा खास ख्‍याल

अंडर-19 टी-20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरी भारतीय महिला टीम का सामना अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसकी नजरें इसी लय को कायम रखते हुए फाइनल में जगह बनाने पर होंगी।

निकी प्रसाद की अुगाई वाली भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। पहले मैच में वेस्‍टइंडीज को आठ विकेट से हराकर शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद मेजबान मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्काटलैंड को पटखनी दी।

तृषा से फिर धमाके की उम्‍मीद

टीम की आरंभिक बल्लेबाज तृषा गोंगडी ने पिछले मैच में केवल 59 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी और वह अंडर-19 विश्व कप में शतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं। वह 230 रन बनाकर टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं। सेमीफाइनल में एक बार फिर तृषा गोंगडी से भारतीय टीम को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी।

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर:प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 शव बरामद; प्लेन में 64 लोग सवार थे

स्पिनर्स पर रहेंगी निगाहें

इसके साथ ही गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की है और पांचों मैचों में विरोधी बल्लेबाजों को 70 से ऊपर का स्कोर बनाने नहीं दिया है। स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने क्रमश: 12 और 10 विकेट चटकाए हैं।

इंग्लिश टीम को भारतीय बल्लेबाजों की ताकत से सतर्क रहना होगा और उनके खिलाड़‍ियों को भारतीय गेंदबाजों के सामने जल्द लय हासिल करनी होगी। इंग्लैंड की टीम पिछले चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

भारतीय टीम की एक मुश्किल

बता दें कि भारतीय टीम ने विरोध‍ियों को एकतरफा अंदाज में जरूर परास्‍त किया, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर अब तक चेक नहीं हो पाया है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा था। इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत को जीत दर्ज करना है, तो उसे इसका ख्‍याल रखना होगा कि जरुरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर दमदार प्रदर्शन करे।

भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक सफर

  • भारत बनाम वेस्‍टइंडीज – भारत 9 विकेट से जीता
  • भारत बनाम मलेशिया – भारत 10 विकेट से जीता
  • भारत बनाम श्रीलंका – भारत 60 रन से जीता
  • भारत बनाम बांग्‍लादेश – भारत 8 विकेट से जीता
  • भारत बनाम स्‍कॉटलैंड – भारत 150 रन से जीता

Related Articles

Back to top button