संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी का VIDEO, जमीन के नीचे प्राचीन इमारत और सुरंग मिली
संभल के चंदौसी शहर के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। 2 JCB और 30 मजदूर बावड़ी की खुदाई जुटे हैं। 6-7 फिट गहरी और 8-10 मीटर लंबी खुदाई के बाद बावड़ी की पूरी तस्वीर सामने आई।
कोरबा: बाघ के जंगल में विचरण करने की सूचना
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बावड़ी का नक्शा देखा। कहा- वर्तमान में 210 वर्ग मीटर है, लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटवाया जाएगा। यह लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी।
पहले जानिए कैसे चर्चा में आई बावड़ी लक्ष्मणगंज में 17 दिसंबर को बांके बिहारी का मंदिर खंडहर अवस्था में मिला था। 21 दिसंबर यानी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में इसी मोहल्ले की बावड़ी पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने नगर पालिका परिषद चंदौसी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जेसीबी से अतिक्रमण हटाते समय बावड़ी मिली, रात तक जेसीबी और मजदूर खुदाई करते रहे तो एक सुरंग भी मिली।