देश

वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए:रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पेस साइंटिस्ट वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्हें स्पेस डिपार्टमेंट का सचिव भी बनाया गया है। वे 14 जनवरी को ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे।

केरल में हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठाकर पटका:हवा में 4 बार लहराया, 10 फीट दूर उठाकर फेंका

नारायणन का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। फिलहाल वे वलियामाला स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं। नारायणन के पास 40 साल का अनुभव है। वे रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं।

Related Articles

Back to top button