देश

रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली , के 30 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। इससे पहले 16 नवंबर को RBI के कस्टमर केयर को धमकी दी गई थी।

धमकी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के DCP ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मेल में दावा किया गया था कि RBI की बिल्डिंग में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखा है जिसे 5 दिन में रिमोट से एक्टीवेट किया जाएगा।

मेल में RBI गवर्नर से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के साथ जुड़ने की बात कही है। मेल RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद आया है।

वहीं, दिल्ली के 30 स्कूलों को भी शुक्रवार को धमकी मिली। स्कूलों में ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि 13-14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर बम विस्फोट होंगे। मामलें में साउथ वेस्ट के DCP सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि

श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने कहा कि सुबह 5:50 बजे धमकी भरा ई-मेल देखा तो पुलिस, पैरेंट्स और स्कूल बस के ड्राइवर्स को खबर दी। क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button