ये मजाक नहीं! Kaho Naa Pyaar Hai की शूटिंग में अमीषा पटेल पर चली थी असली गोली, शेयर किया भयानक किस्सा

Kaho Naa Pyaar Hai अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ ने 14 जनवरी को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। ये दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म थी और इसके जरिए उन्हें खूब स्टारडम भी मिला। अब अमीषा पटेल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुईं कुछ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जिसकी वजह से शूटिंग बीच-बीच में कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी थी। एक समय तो फिल्म के दोनों लीड रोल ही घायल हो गए थे। अमीषा ने यह भी खुलासा किया कि ऋतिक की गंभीर चोट के कारण फिल्म की शूटिंग में छह महीने की देरी हुई थी।
कोरबा में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के दफ्तर सील, महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
अगर आपने फिल्म कहो ना प्यार है देखी होगी तो आपको पता होगा कि फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में ऋतिक को गोली लगती है। इस सीन के बारे में बात करते हुए अमीषा ने बताया कि ऋतिक को शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें सुबह 4 बजे अस्पताल ले जाया गया। ‘क्लाइमेक्स सीन के दौरान ऋतिक को छलांग लगानी थी। जब वो ऐसा कर रहे थे तो हमें सुनाई दिया उनकी बैक क्रैक कर गई थी। हमें उन्हें सुबह 4 बजे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा और शूटिंग पोस्टपोन हो गई। इसके बाद दोबारा 6 महीने बाद सेट लगाया गया और इस एक इंजरी की वजह से शूटिंग में देरी हो गई।’
अमीषा ने याद किया कि ऋतिक जब ठीक होकर शूट पर दोबारा वापस आए तो फिर उन्हें चोट लग गई। अमीषा ने कहा, “जब हम क्लाइमेक्स के बचे हुए हिस्सों को फिर से शूट करने के लिए सेट पर वापस आए, तो मुझे गोली लग गई। हालांकि मैंने समझदारी दिखाई और अपना चेहरा घुमा लिया,वरना वह गोली मेरी आंख में लगती और मैं अंधी हो जाती। गोली मेरी पीठ में लगी थी और फिर वो मुझे दोबारा डॉक्टर के पास ले गए। फिल्म कहो ना प्यार है साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ‘कहो ना… प्यार है’ का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इसमें अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी भी थे।