नए साल में छत्तीसगढ़ पुलिस में वरिष्ठ अफसरों की संख्या में होगा इजाफा, 17 आईपीएस को मिलेगा प्रमोशन
रायपुर। नए साल में छत्तीसगढ़ पुलिस में वरिष्ठ रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ने जा रही है। राज्य के 17 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, जिनमें रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह और शशिमोहन सिंह भी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी 2011 और 2012 बैच के हैं।
इसके तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब पूर्णकालिक आईजी के रूप में कार्य करेंगे। 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग और दीपक झा, जो अब तक डीआईजी के पद पर थे, उन्हें प्रमोशन के बाद पूर्णकालिक आईजी बनाया जाएगा। जनवरी में प्रमोशन के आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारी होंगे प्रमोट
दो साल पहले सिलेक्शन ग्रेड पा चुके 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को अब डीआईजी रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। इन अधिकारियों में संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं। फिलहाल लाल उमेद सिंह रायपुर के एसएसपी, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला कांकेर और प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के एसएसपी के रूप में कार्यरत हैं।
सलेक्शन ग्रेड मिलेगा आठ आईपीएस अधिकारियों को
छत्तीसगढ़ के आठ आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिलने जा रहा है। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं।