Mere Husband ki Biwi का पहला पोस्टर आया सामने, Arjun Kapoor ने लिखा – फंसता तो मुझ जैसा आदमी है …

बॉलीवुड के स्टार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जन्द ही अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं. आज उनकी नई फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का पोस्टर आउट हो गया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म इन तीनों के प्यार और नोंक-झोंक से भरी हुई है.
21 फरवरी को होगी मूवी रिलीज
फिल्म के पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. बता दें कि मेरे हसबैंड की बीवी बड़े पर्दे पर 21 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. पोस्टर पर लिखा है कि ये लव ट्राएंगल नहीं बल्कि सर्किल है. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज की डायरेक्ट किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा कि खींचो और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है.
मोदी बोले-कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया
वहीं, मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्राएंगल नहीं, फुल सर्कल होने वाला है. ये फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट के फिल्म के पोस्टर में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह घोड़ी पर बैठे हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं अर्जुन कपूर दोनों के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं.