देश

दबोचे गए गांजा तस्कर ने चौंकाने वाला खुलासा किया, पुलिस के छूट गए पसीने, दंग रह सब

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांजा तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी कहानी ने पुलिस को भी हैरान हो गई है. दरअसल, पुलिस ने अवधपुरी इलाके से एक युवक को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया, लेकिन पूछताछ में उसने गांजा बेचने के पीछे जो कहानी बताई, वो हैरान करने वाली है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील है. अवधपुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशील नाम का युवक गांजा पैकेट बेचने का काम करता है और गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को घेरकर पकड़ लिया. उसके पास से गांजा का एक पैकेट भी बरामद हुआ, जिसके बाद उसे थाने लाया गया.

Match Fixing: दक्षिण अफ्रीका का दिग्गज गेंदबाज गया जेल, जानें 9 साल पुराने कांड की पूरी इनसाइड स्टोरी | etcnews.in

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है. कुछ साल पहले वह झांसी से भोपाल आया और पानीपुरी का ठेला लगाया. लेकिन नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बार-बार उसका ठेला जब्त कर लेती थी. इससे परेशान होकर उसने यह धंधा बंद कर दिया. इसके बाद वह झांसी से थोड़ी मात्रा में गांजा लाने लगा और उसके छोटे-छोटे पैकेट बनाकर भोपाल के अलग-अलग इलाकों में बेचने लगा. एसीपी जोन-2 दीपक नायक ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि वह झांसी से ट्रेन के जरिए गांजा लाकर भोपाल में बेचता था. फिलहाल, पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस काम में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button