संभल में मंदिर के बगल मकान का छज्जा तुड़वाया:अतिक्रमण कर लिया था
संभल , में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में मकान का छज्जा तोड़ा जा रहा। मुस्लिम मकान मालिक इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर ढक रहा था। यह देखकर मुझे बुरा लग रहा था, इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं।
मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची। मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख की। इसमें मतिन के मकान को चिह्नित किया, जिसका 3.5 मीटर छज्जा अतिक्रमण में आ रहा था। इसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू करवाया।
इधर, 46 साल बाद मंगलवार सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। सुबह पूजा-पाठ के बाद आरती हुई। पुजारी ने बताया- 5 बजे से भक्त पहुंचने लगे थे। हनुमानजी के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, 1978 दंगे की फाइल फिर से खुल सकती है। कमिश्नर ने फाइल मंगवा ली है। सोमवार को कुएं से 3 मूर्तियां मिली थीं। ये पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं।
दरअसल, संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। हिंसा के बाद जांच में पता चला कि दीपा सराय इलाके में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं।
150 से ज्यादा पुलिस जवान के साथ एक टीम ने 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे यहां छापा मारा। सुबह 11 बजे टीम खग्गू सराय के बनिया मोहल्ला पहुंची। मोहल्ला में बिजली चोरी तो पकड़ी ही गई साथ में मंदिर भी मिला।