छत्तीसगढ़
कोरबा में डीजल चोरों का आतंक, ट्रक मालिक से चाकू मारकर लूटा डीजल और पैसे
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बाकी मोगरा इलाके में डीजल चोरों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। चांद गैरेज के पास एक ट्रक मालिक को चाकू मारकर डीजल और पैसे की लूट की गई। यह घटना बाकी मोगरा थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पहले भी इस प्रकार की लूट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।