Shark Tank: 4 साल पहले भारत में एक अलग थीम के रियलिटी शो का आगाज हुआ था, जो लोगों को बिजनेस की समझ देता है। जी हां शार्क टैंक इंडिया के बारे में यहां जिक्र हो रहा है। सीजन 4 के साथ ये शो वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो फैंस इसे देखने को शौकीन हैं, वे रेडी हो जाएं, क्योंकि जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह से इसकी शुरुआत होने जा रही है। आइए इस लेख में जानते हैं कि शार्क टैंक इंडिया 4 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब से लॉन्च होने जा रहा है और इस बार शो को कौन-कौन जज करता हुआ नजर आएगा।
बहुत कम समय में शार्क टैंक इंडिया ने रियलिटी शो के फेहरिस्त में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की तरह फैंस इसे भी देखना पसंद करते थे। गौर किया जाए शार्क टैंक के सीजन 4 की रिलीज डेट की तरफ तो 6 जनवरी आज से ये शो शुरू होने वाला है।
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर वीक डे के दौरान सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप भी शार्क टैंक के दीवाने हैं और बिजनेस आइडियाज में रुचि रखते हैं तो ये शो आपके लिए एक दम फिट बैठेगा और जल्द से जल्द सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन ले लीजिए, ताकि आपसे इस शो का एक भी एपिसोड मिस न हो जाए।
शार्क टैंक इंडिया शो अपने जज को लेकर भी काफी चर्चा में रहा चुका है। इस शो में भारत के तमाम बिजनेस टाइकून शार्क के तौर पर नजर आ चुके हैं। अशनीर ग्रोवर उनमें से एक रहे हैं। हालांकि, वो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 का हिस्सा नहीं है। लेकिन उनके अलावा कारोबार की दुनिया के ये महारथी इस रियलिटी शो के जज की कुर्सी पर दिखेंगे। बता दें कि उम्मीद ये लगाई जा रही है कि पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी शार्क टैंक इंडिया से लोगों को बहुत कुछ सीखने मिलने वाला है। जो लोग बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो अमीर बनने के लिए आपको अच्छे बिजनेस आइडियाज यहां मिल सकते हैं।