आसान नहीं था Rishi Kapoor का डेब्यू! पिता राज कपूर को इस शख्स से लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन
फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता राज कपूर और Rishi Kapoor से जुड़े आपने कई किस्से सुने और पढ़े होंगे। ये दोनों ही नाम बॉलीवुड के वो दो कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में शानदार फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आज हम आपको बाप-बेटे की जोड़ी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर सुपर तो आपको याद ही होगी। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी आज इसे क्लासिक कल्ट फिल्मों में गिना जाता है।
इस फिल्म के लिए राज कपूर ने जितनी मेहनत की थी उसके बारे में आपमें से कई लोग वाकिफ होंगे ही। मगर इस फिल्म में एक कलाकार को कास्ट करने के लिए उन्हें अपनी पत्नी से परमिशन लेनी पड़ी थी, ये शायद आपको न पता हो।दरअसल मेरा नाम जोकर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें राज कपूर के अलावा मनोज कुमार, ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल, धर्मेंद्र, अचला सचदेव व दारा सिंह रंधावा जैसे सितारों ने काम किया था।
शाह बोले- आतंकवाद लोकतंत्र के लिए नासूर है:इसकी फंडिंग और भी खतरनाक
फिल्म गरीबी से जूझ रहे लड़के पर आधारित थी। जो आर्थिक हालात की वजह से सर्कस में जोकर की नौकरी करता है। उसकी हंसी में जीवन की गहरी चुनौतियां छिपी दिखती हैं। इस फिल्म में राज कपूर को अपने बचपन का रोल प्ले करने के लिए एक कलाकार की जरूरत थी। वो कलाकार कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर बने थे। ऋषि कपूर ने फिल्म में राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था। वो फिल्म में इतने प्यारे लगे थे कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था। ऋषि कपूर को फिल्म में काम करने की परमिशन कैसे मिली थी इसका किस्सा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाया था। ऋषि कपूर ने एक बार अनुपम खेर के साथ हुई बातचीत में इस किस्से की जिक्र किया था।
दिवंगत अभिनेता ने बताया था कि उनके पिता (राज कपूर) ने उनकी मां से पूछा था कि क्या वो ऋषि कपूर को ‘मेरा नाम जोकर’ में यंग जोकर का किरदार निभाने के लिए ले सकते हैं। उन्हें पता था कि मेरा स्कूल चल रहा है। मेरी मां ने इस पर कहा था, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं है जब तक उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो।’ ये सुनकर उन्होंने अपनी मां से बोला, ‘मम्मी इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे मैं काम करूं या नहीं।
तो जैसे ही मेरी मां ने हां कहा कि मैं काम कर सकता हूं। मैं भागकर अपने बेडरूम में गया। मैंने ड्रॉअर को खोला और पूरी स्क्रैप शीट निकाली और ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लगा।’ ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब मिला था। हालांकि एक लीड हीरो के रूप में एक्टर ने फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आईं थीं। अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने कई अवॉर्ड जीते थे।