Paatal Lok 2 का टीजर हुआ रिलीज, कीड़े की कहानी सुनाते दिखे Jaideep Ahlawat …
एक्टर जयदीप अहलावत की वेब सीरीज Paatal Lok 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सामने आए टीजर में ‘हाथीराम चौधरी’ अपने स्टाइल में एक कीड़े की कहानी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब फैंस को हाथीराम का किलर अंदाज देखने मिलेगा. इसका पहला सीजन मई 2020 में रिलीज किया गया था.
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी नियमित जमानत
बता दें कि इस सीरीज में जयदीप अहलावत ने ‘हाथीराम चौधरी’ का किरदार निभाया था. अपने किलर और धांसू अंदाज ने उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. जिसके बाद अब वो पाताल लोक 2 के टीजर में एक कीड़े की कहानी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. कहानी सुनाते समय उनके फेस पर कभी खून और चोट दिखाई दे रहा है. साथ ही उनके सिर पर यमराज के सींघ बने नजर आते हैं.
वहीं कहानी का ये कीड़ा उनकी कहानी को ही बता रहा है. चार साल के लंबे इंतजार के बाद पाताल लोक 2 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जा रही है. हालांकि इसकी रिलीज डेट की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. वहीं अब इस सीरीज के टीजर को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज डेट अनाउंस से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था.
इससे पहले सीजन में अभिषेक बनर्जी ने हथौड़ा त्यागी बनकर वाहवाही बटोरी थीं. वहीं उनके किरदार को डॉग लवर बनाया गया था. इससे काफी लोगों को उनका ये अंदाज पसंद आया था. डॉग्स के लिए वो इंसानों का खून बहाते दिखाई दिए थे. हथौड़े से इंसानों को मारने का अंदाज काफी अनोखा था. वहीं ‘हाथीराम चौधरी’ के डायलॉग्स ने सीजन 1 को हिट बना दिया था.