छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव EVM से ही होंगे

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। वहीं, 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है।

सैफ अली पर हमला, चाकू के 6 जख्म:सर्जरी की गई; दावा- हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था

राज्य सरकार ने निकाय के चुनाव EVM कराने को लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।

Related Articles

Back to top button