देश
मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे, युवाओं से बात की
![](https://etcnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-200.png)
नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम ने उससे पहले प्रदर्शनी में मौजूद युवाओं से बातचीत की। उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे।
यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हुआ है। आज दूसरा दिन है। इसमें देशभर से 3 हजार युवा शामिल हुए हैं। पीएम आज कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
दरअसल, पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2024 को एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को जन प्रतिनिधि के रूप में राजनीति में लाने की बात कही थी। ये कार्यक्रम उसी का हिस्सा है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग को मोटिव नेशनल यूथ फेस्टिवल को ट्रेडिशनल तरीके के आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है।