देश

मायावती के भतीजे बोले-केजरीवाले के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे ,जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे ऐसे हैं, जैसे द्रौपदी की साड़ी। ये फेंकते जाएं और हम लपेटे जाएं। आकाश आनंद पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने कोई विवादित बयान दिया है।

सुनील गावस्कर को प्रेजेंटेशन में न बुलाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी बेतुकी सफाई, बयान सुन माथा पकड़ लेंगे आप

दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कई नेताओं के ऐसे बयान आ रहे हैं, जिन पर विवाद हो रहे हैं। रविवार को ही भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान दिया था। इस पर कांग्रेस ने विरोध जाहिर करते हुए कहा था- संघ की मानसिकता को ऐसे ओछे नेताओं के बयान जाहिर कर देते थे।

Related Articles

Back to top button