देश
माल्या बोले- क्या अब ED से राहत मिलेगी: बैंकों ने मेरे कर्ज से दोगुना वसूला
दिल्ली , भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED से राहत की मांग की है। माल्या ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ED और बैंक उसके द्वारा लिए गए कर्ज से दोगुना वसूल चुके हैं।
माल्या ने कहा, कर्ज रिकवर करने वाली ट्रिव्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) का कर्ज 6203 करोड़ रुपए आंका है, इसमें 1200 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। लेकिन बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर कर लिया है।