पटना।’ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे ? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।’
लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा ‘मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।’ सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए, मुस्कुराते हुए कहा क्या बोल रहे हैं?।
मौके पर मौजूद राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि ‘आज शपथ ग्रहण का दिन है। पॉलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए।’ लालू-तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर कहा ‘इन सभी लोगों से 1975 से रिश्ता रहा है। इनके शहर आया हूं। मिलना हमारा फर्ज बनता है। सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।’