छत्तीसगढ़
कोरबा: नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में दो की मौत
कोरबा। जिले में सड़क हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज तड़के नेशनल हाइवे मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे घटनास्थल का नजारा दिल दहला देने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे, और तेज गति से ओवरटेक करते समय ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है। वहीं, ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया, हालांकि वह भी सदमे में है।