कोरबा पुलिस का ध्वनि प्रदूषण पर प्रहार: 17 मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई, 39,100 रुपये का समन शुल्क वसूला

मोटरसाइकिलों कोरबा: शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाते हुए कुल 17 मामलों में कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने दोषी वाहन चालकों से 39,100 रुपये का समन शुल्क वसूला और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की कड़ी हिदायत दी। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को जब्त करते हुए उन्हें ध्वनि प्रदूषण फैलाने का मुख्य कारण बताया।
गैरेज और ऑटो पार्ट्स दुकानों पर भी होगी सख्ती
कोरबा पुलिस ने यह भी साफ किया है कि यह अभियान केवल सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा। शहर की गैरेज और ऑटो पार्ट्स दुकानों में भी छापेमारी की जा रही है। यदि इन दुकानों में मॉडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हॉर्न बिकते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से की अपील
कोरबा पुलिस ने आम जनता से ध्वनि प्रदूषण रोकने में सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा कि लोग ऐसी मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हों। साथ ही, यदि कहीं ऐसे साइलेंसर बिकते दिखाई दें, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।