हरदीबाजार: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर अवैध कच्ची महुआ शराब और देसी प्लेन शराब की बिक्री करने और परिवहन करने का आरोप है।
पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को एक सूचना के आधार पर आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया, जो मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसकी मोटरसाइकिल से 11 लीटर 440 मिलीलीटर शराब बरामद की। इस कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने सूचना के आधार पर महेश ढाबा के संचालक मुकेश सिंह यादव को गिरफ्तार किया, जो अपने ढाबे में अवैध कच्ची महुआ शराब और देसी प्लेन शराब बेच रहा था। पुलिस ने ढाबे के पास छिपाकर रखी 11 लीटर 980 मिलीलीटर शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।