छत्तीसगढ़

Korba News : एकलव्य आवासीय विद्यालय में मानव अधिकार दिवस पर शिविर का आयोजन

एकलव्य आवासीय विद्यालय में मानव अधिकार दिवस पर शिविर का आयोजन

कोरबा छुरीकला नगर मे संचालित एकलव्य आवासीय विघालय मे मानव अधिकार दिवस पर एक शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि न्यायाधीश पंकज दीक्षित ,लोकेश पटेल , थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी और छुरी जमींदार कुवंर राजवर्धन प्रताप सिंह के गरिमामय उपस्थिति मे किया गया । शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विघा की देवी मां सरस्वती छाया चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया , शिविर का उद्देश्य छात्राओं को मानवाधिकार पाँक्सो एक्ट समेत अन्य दूसरे विषयों पर आधारित कानून की जानकारी दी गई।

न्यायाधीश पंकज दीक्षित ने शिविर मे उपस्थित नागरिक एंव छात्र छात्राओं को कहां मानवाधिकार दिवस हर साल हमें हमारे अधिकारों को याद दिलाता है। साथ ही हमें यह सुनिश्चित प्रेरित करता है कि हर व्यक्ति को समान और न्याय पूर्ण तरीक़े से जीने का अधिकार है । चाहे हमारी राष्ट्रीयता लिंग राष्ट्रीयता जाति मूल धर्म व भाषा कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो आगे न्यायाधीश श्री दीक्षित ने छात्राओं को गुड टच और बैंड टच के बीच का अंतर समझाया उन्होंने नाबालिगों के खिलाफ हो रहे अपराधों से बचने के लिए उपाय की जानकारी दी गई।

छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ किसी भी तरह की असहज स्थिति मे आवाज उठाने की सीख दी गई , संविधान मे मौलिक अधिकारों और विधिक सहायता अधिनियम की चर्चा छात्र छात्राओं से की । इसके अलावा उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट और यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया किस प्रकार ये कानून नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते है । थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी ने छात्राओं को कानूनी प्रक्रिया और उनके अधिकारों के बारे मे विस्तार पूर्वक समझाया कानून न केवल समाज को अनुशासन मे बांधता है बल्कि हमें सुरक्षित रखने मे मदद करता है , इस दौरान थाना प्रभारी श्री तिवारी छात्राओं से कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब छात्रों ने भी बेहिचक दिये , मानवधिकार दिवस शिविर मे उपस्थित अतिथियों का विघालय परिवार छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । उपस्थित शिविर को सफल बनाने मे विघालय शिक्षक शिक्षिका योगदान सहरानीय रहा । इस मौके पर विघालय प्राचार्य सहित आसपास ग्राम के नागरिक गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button