छत्तीसगढ़
कोरबा: अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख 40 हजार का कबाड़ बरामद
कोरबा। कोरबा जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना कटघोरा और दर्री की संयुक्त टीम ने तीन कबाड़ ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 12 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का कबाड़ बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कटघोरा और दर्री की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुतर्रा, कटघोरा और दर्री में छापेमारी की। इस दौरान कई कबाड़ियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का कबाड़ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बरामद कबाड़
- एक ट्रक
- 650 किलो लोहे का कबाड़
- 206 किलो सिल्वर
- 250 किलो कॉपर (तांबा)
कुल मिलाकर इन वस्तुओं की अनुमानित कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।