छत्तीसगढ़

कोरबा: बाघ के जंगल में विचरण करने की सूचना

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में बाघ के विचरण की सूचना मिलते ही वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। मरवाही वनमंडल से बाघ के यहां आने की जानकारी के बाद, वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने और ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।

इस मुनादी के जरिए ग्रामीणों को सतर्क रहने और बाघ से संबंधित घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में सूचित किया जाएगा। वन विभाग ने वीडियो चैतमा ग्रुप में भी मुनादी का संदेश शेयर करने को कहा है, ताकि लोग किसी भी खतरे से बच सकें।

Related Articles

Back to top button