छत्तीसगढ़
कोरबा: दीपका पुलिस ने कोयला चोरी करने वाले गिरोह पर की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। दीपका पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच टन चोरी किया गया कोयला बरामद किया।
आरोपियों में नरेश यादव (49), किशोर यादव (46), अनिल कुमार राठौर (36), शत्रुहन लाल यादव (47) और हरनारायण यादव (43) शामिल हैं। सभी आरोपी थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा के निवासी हैं।