छत्तीसगढ़

कोरबा: नशे और तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

कोरबा। नए साल के जश्न में नशा और तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। देर रात मुड़ापार-सुभाष ब्लॉक कॉलोनी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नए साल 2025 के स्वागत में पार्टी मना रहे 2-3 युवक मारुति बलेनो कार (क्रमांक CG 12 AT 0375) में सवार होकर तेज रफ्तार में सफर कर रहे थे। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई।

हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाना है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button