छत्तीसगढ़

कोरबा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हंगामा, चौपाटी में मच गई अफरा-तफरी

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मध्य चौपाटी में एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम सामने आया, जहां पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। यह घटना तब हुई, जब पति अपनी प्रेमिका के साथ ओपन थिएटर चौपाटी घूमने आया था और अचानक उसकी मुलाकात अपनी पत्नी से हो गई। इस मुलाकात के बाद पति और पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी का साथ दिया। पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर चौपाटी के लोग हरकत में आ गए और उनका ध्यान खींचा।

घटना के दौरान कुछ लोग मोबाइल में इस मारपीट का वीडियो बना रहे थे, जिसे देख प्रेमिका ने गुस्से में आकर एक अन्य युवती का मोबाइल जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद भीड़ ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग मामले में हस्तक्षेप करने लगे और महिला के साथ हुए हिंसक व्यवहार का विरोध करने लगे।

 

Related Articles

Back to top button