मनोरंजन

KGF स्टार Yash ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, फिल्म Toxic का शेयर किया टीजर …

सुपरस्टार Yash आज के समय में एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. यश ने अपनी शानदार एक्टिंग से सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी पहचान बना ली है. आज वो अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. फैंस को तोहफा देते हुए एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की पहली झलक शेयर करते हुए टीजर शेयर किया है.

केरल में हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठाकर पटका:हवा में 4 बार लहराया, 10 फीट दूर उठाकर फेंका

बता दें कि यश  ने कुछ समय पहले ही टॉक्सिक का पोस्टर शेयर करते हुए कहा था कि वो एक बड़ा सरप्राइज फैंस को देने वाले हैं. अब एक्टर ने टीजर शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है. उनका लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फिल्म टॉक्सिक के टीजर वीडियो में यश  को व्हाइट कलर के सूट में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने हैट लगा रखा है. वीडियो में वो सिगार पीते नजर आ रहे हैं.

उनका ये लुक देखकर फैंस को हॉलीवुड की याद आ रही है. इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लोग देख चुके हैं. 4 घंटे में इस टीजर को 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यश के इस लुक को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे रॉकिंग स्टार यश. एक ने लिखा- मॉन्स्टर वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा- भाई बॉक्स ऑफिस को हिला के रख देगी ये फिल्म. यश भाई जिंदाबाद.

Related Articles

Back to top button