राजनीति
केजरीवाल ने भागवत को 4 सवालों की चिट्ठी भेजी, जानें पूरा मामला
दिल्ली। के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है। उन्होंने भागवत से 4 सवाल पूछे हैं।
केजरीवाल ने पूछा कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं। पूर्वांचली और दलित लोगों के नाम कटवाने का भी प्रयास कर रही है। क्या RSS को नहीं लगता की भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
इसके जवाब में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने भी केजरीवाल को लेटर लिखा है। उन्होंने केजरीवाल से नए साल पर 5 संकल्प लेने को कहा है।
सचदेवा ने लिखा- उम्मीद है कि नए साल में केजरीवाल झूठ बोलना बंद कर देंगे। वे अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे। उन्हें शपथ लेनी चाहिए कि वे देश विरोधी ताकतों से चंदा नहीं लेंगे। दिल्ली की जनता से झूठे वादे नहीं करेंगे।