देश

जया बच्चन बोलीं- सारंगी-राजपूत नाटक कर रहे:संसद की सीढ़ी पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे, एक गिरा तो दूसरे को लगेगा ही

नई दिल्ली। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘सारंगी जी एक्टिंग कर रहे हैं। हम सब सदन के अंदर जा रहे थे और वे हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला जैसी एक्टिंग मैंने अपने कैरियर में इनसे बेहतरीन एक्टिंग नहीं देखी। इन सभी को अवॉर्ड मिलना चाहिए।’

19 दिसंबर को संसद में अंबेडकर विवाद पर पक्ष-विपक्ष के प्रदर्शन चल रहा था। धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने कहा था कि राहुल गांधी ने फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया और वे सारंगी के ऊपर गिर पड़े।

घटना के बाद दोनों को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी।

हालांकि, पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की है। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है।

 रिपोर्ट के मुताबिक जया ने कहा कि ये लोग महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाएं अपना गलत इस्तेमाल होने दे रही हैं। मैं 20 साल से यहां हूं, लेकिन मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा।

Related Articles

Back to top button